यूपी समेत 12 राज्यों में एसआईआर की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ी
अब 4 के बजाय 11 दिसम्बर तक होगा मतदाता सत्यापन
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश समेत नौ राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समय सीमा एक सप्ताह आगे बढ़ा दी है। अब आयोग की तरफ से गणन प्रपत्र भरवाकर मतदाताओं के सत्यापन का काम 4 दिसम्बर के बजाय 11 दिसम्बर तक चलेगा। सभी दावे और आपत्तियों का निस्तारण की प्रक्रिया पूरी कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन अब 7 फरवरी के बजाय 14 फरवरी को होगा।
एसआईआर के दूसरे चरण में लगे बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) पर काम का अत्यधिक बोझ होने और कई बीएलओ की मौत के आरोपों के बीच चुनाव आयोग के इस फैसले को बेहद अहम माना जा रहा है। इससे जहां बीएलओ को कुछ राहत मिल सकती है, वहीं अब तक सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित रह गये मतदाताओं को भी थोड़ा वक्त मिल जायेगा।
आयोग के मुताबिक, अब तक 99.53 फीसदी मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। उनके सत्यापन का काम 11 दिसम्बर तक चलेगा। इसके बाद 16 दिसम्बर को मसौदा मतदाता सूची जारी की जायेगी। इसके लिए पहले 9 दिसम्बर की समयसीमा तय की गयी थी।
16 दिसम्बर से दाखिल होंगे दावे व आपतिंया
मसौदा सूची में किसी मतदाता का नाम छूट गया है या नाम-पते जैसी कोई गड़बरी है तो 16 दिसम्बर से 15 जनवरी तक दावे-आपत्तियां की जा सकेेंगी। पहले इसके लिए 9 दिसम्बर से 8 जनवरी की समय सीमा थी।
सुनवायी और सत्यापन के लिए
मतदाताओं को 9 दिसम्बर से 31 जनवरी के बजाय अब 16 दिसम्बर से 7 फरवरी तक समय मिलेगा।
14 फरवरी को अंतिम सूची प्रकाशसन के साथ एसआईआर प्रक्रिया पूरी होगी। जो पहले 7 फरवरी को पूरी होनी थी ।
पारदर्शिता सुनश्चित करने की कवायद
चुनाव आयोग ने कहा कि एक हफ्ते समय बढ़ाने का फैसला पारदर्शिता बढ़ाने के मकसद से किया गया है। इससे बीएलओ को मृत या दूसरी जगह जाकर बस गये व डुप्लीकेट कार्ड वाले वोटर की जानकारी सियासी दलों के बीएलओ से साझा करने में समय मिलेगा। आयोग ने बिहार के बाद एसआईआर का दूसरा चरण 4 नम्वबर को राजस्थान, तमिलनाडू, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, गोवा, लक्षद्वीप, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में शुरू किया था।
मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण 11 दिसम्बर तक
संशोधित कार्यक्रम में 11 दिसम्बर तक मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण और पुनर्व्यवस्थापन किया जायेगा। इसके तहत एक मतदान केन्द्र पर अब 1200 से अधिक मतदाता नहीं होगें।
मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम 12 से 15 दिसम्बर तक होगा। अंतिम जांच और प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने का काम 10 फरवरी तक पूरा किया जायेगा।
एसआईआर का लक्ष्य पूरा नहीं कर पा रहा ..लिखकर बीएलओ ने दी जान
मुरादाबाद। विषेश प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) का लक्ष्य पूरा न कर पाने के कारण तनाव में आये बहेड़ी निवासी बीएलओ सर्वेश सिह (42वर्ष) ने शनिवार रात फंदा लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह करीब चार बजे पत्नी और परिवार के लोगों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो चीखपुकार मच गयी। परिजन उन्हें अस्पताल ले गये, वहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जान देने से पहले सर्वेश ने तीन पेज का सुसाइट नोट भी लिखा।
पोस्टमाँर्टम रिपोर्ट में लटकने से मौत होने की पुष्टि हुई है। इस दौरान पोस्टमॉर्टम हाउस के पास सड़क पर महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए जाम भी लगाया। भोजपुर थानाक्षेत्र के बहेड़ी ब्रहमान निवासी सर्वेश सिंह भगतपुर टांडा ब्लाक के जाहिदपुर सीकमपुर कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे। एसआईआर के लिए उन्हें बूथ नम्बर 406 का बीएलओ बनाया गया था। शनिवार की रात वह अपने कमरे में जाकर सो गये थे।






