फरीदाबाद मॉडयूल से जुड़े पुलवामा के उमर ने किया धमाका, एनआईए ने शुरू की जांच

  फरीदाबाद मॉडयूल से जुड़े पुलवामा के उमर ने किया धमाका, एनआईए ने शुरू की जांच
जैंश और अंशार से जुड़ा है सफेदपोश आंतकी मॉडयूलः सीसीटीवी में डॉ॰ उमर ही चला रहा था आई 20 कार उसे कार देने वाला तारीक गिरफ्तार। पहचान के लिए पुलवामा से उमर की माँ का डीएनए सैंपल लिया
नई दिल्ली/श्रीनगर। देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम हुए कार धमाके को फरीदाबाद के सफेदपोश आंतकी मॉडयूल से जुड़े उमर नवी ने अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ॰ उमर  धमाके मे मौत हो गयी। इससे धमाके की कड़ियाँ पुलवामा से भी जुड़ गयी है। उमर का शव क्षत-विक्षित होने के कारण पहचानना मुश्किल है। ऐसे में शव को पहचान के लिए उमर की माँ का डीएनए सैंपल लिया गया है। इस बीच केन्द्रीय जाँच एजेन्सी (एनआईए) को सौंप दी। इससे संकेत है कि विस्फोट को सरकार आंतकी कृत्य मान रही है। इस बीच मृतको की संख्या 12 हो गयी है।
सुरक्षा एजेंसियो के मुताबिक आई 20 कार के रूट का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खगाले, जिसमें एक नकाबपोश कार चलाता नजर आ रहा है। यह नकाबपोश उमर ही था। पुलिस ने उमर के पिता गुलाम नवी भट, उसके दो भाइयों और दोस्त सज्जाद समेत कार की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। अल फलाह विश्वविद्यालय से भी उसके सहकर्मी डॉक्टर हिरासत  लिए गये हैं, फिलहाल उनके नामों को खुलासा नहीं किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि उमर को आई 20 कार देने वाले पुलवामा के तारिक का गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार हमले में जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े सफेदपोश आंतकी मॉडयूल का हाथ है, जो कश्मीर, हरियाणा  तक फैला है। इसमें तीन डॉक्टर समेत आठ लोग पकड़े गये थे और करीब 3,000 किलो विस्फोटक बरामद हुआ था। पुलिस छापे के दौरान उमर ने अपनी जगह बदल ली, जिसके कारण वह गिरफ्तारी से बच गया। दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा के लेथपोरी निवासी उमर भी फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में सहायक प्रोफेसर था। सोमवार को फरीदाबाद में छापों में आंतकी मॉडयूल के खुलासे के चंदे घंटे के अन्दर ही लाल किले के सामने भीषण धमाका हो गया था।
कार में अकेला ही था उमर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लाल किले व आसपास के रातों से सीसीटीवी खंगालने के लिए कई टीमें तैनात की गयी है। उमर कार मे अकेला सवार था। हालांकि सोमवार को पुलिस आयुक्त ने कार मे तीन लोगों के होने की बात कही थी।
    कार का 11 घंटे का रूट
उमर कार में करीब 3घंटे सुनहरी मस्जिद की पांर्किग में रहा। वह इन्टरनेट पर फरीदाबाद में अपने साथियों की गिरफ्तारी की खबरें देखता रहा। जाँच एजेंसियों ने उमर की कार के 11 घंटे के रूट की पहचान की ली है
कश्मीर में चार पकड़े: पुलिस और एंजिसयों ने कश्मीर में छापा मारकर चार लोगों को हिरासत में लिया है। इन चारों में से दो को धमाके और आंतकी मॉडयूल की पूछताछ के लिए दिल्ली लाया गया है।

Admin

error: Content is protected !!
Scroll to Top