प्रयागराज-वाराणसी

प्रयागराज, वाराणसी को मिलाकर बनेगा नया धार्मिक श्रेत्र, सात जिले होंगे शामिल

लखनऊ।
प्रयागराज-वाराणसी को मिलाकर एक नया धार्मिक क्षेत्र बनाया जाएगा, जिसमें कुल सात जिले शामिल होंगे। इसका दायरा लगभग 22 हजार वर्ग किलोमीटर होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

यह क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां अत्याधुनिक तकनीक, औद्योगिक क्षेत्र, नॉलेज पार्क, और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

नीति आयोग ने भारत को वर्ष 2047 तक 30 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश में क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों के गठन का सुझाव दिया था। उसी के तहत प्रदेश सरकार ने पहले चरण में प्रयागराज और वाराणसी क्षेत्र को शामिल कर यह कदम उठाया है।

आवास विभाग ने आयोग के सुझाव के आधार पर प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इस नए क्षेत्र के विकास से धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और यह प्रदेश के समग्र विकास में अहम भूमिका निभाएगा।

Admin

error: Content is protected !!
Scroll to Top