भारत की स्थायी सदस्यता सुरक्षा परिषद

रुस ने सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का किया पुरजोर समर्थन

भारत की स्थायी सदस्यता सुरक्षा परिषद में हो — यह मांग रूस ने एक बार फिर ज़ोरदार ढंग से उठाई है। मास्को में संयुक्त राष्ट्र से संबंधित मुद्दों पर आयोजित छठे दौर की परामर्श बैठक में रूस ने भारत की स्थायी सदस्यता का पुरजोर समर्थन किया।

नई दिल्ली। शनिवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि परामर्श बैठक में दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय और वैश्विक विकास के साथ-साथ यूएनएससी से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। रूस ने स्पष्ट रूप से कहा कि निष्पक्ष वैश्विक व्यवस्था के लिए सुरक्षा परिषद में विस्तार आवश्यक है

इसके साथ ही दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ 13वें भारत-रूस संयुक्त कार्य समूह की बैठक में सीमा पार आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। 19 और 20 दिसंबर को मास्को में हुई इस बैठक में दोनों पक्षों ने वैश्विक और क्षेत्रीय स्तर पर उभरते आतंकवादी खतरों से निपटने के लिए नई प्रौद्योगिकियों के उपयोग पर भी चर्चा की।

Admin

error: Content is protected !!
Scroll to Top