गाजा में हमला तेज, हमास के 450 ठिकानों पर निशाना

   आंतकी समूह का तेल अवीव  समेत मध्य इस्राइल के  कई शहरों पर हमला

इस्राइली सेना गाजा में जमीनी अभियान में तेजी ला रही है, जबकि उसके लड़कू विमान हमास के ठिकानों पर जोरदार हमले कर रहे हैं।  पिछले 24  घंटे में इस्राइल वायुसेना ने हमास के 450  से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इनमें उनके परिचाल‌ टैंक रोधि मिसाइल प्रक्षेपण चौकियां शामिल हैं।

Admin

error: Content is protected !!
Scroll to Top