स्विट्जरलैंड में नए साल के जश्न के दौरान लगी भीषण आग, 40 की मौत
स्की रिसॉर्ट में मोम वाली बोतल से लकड़ी की छत लगी आग, आंतकी हमले से इन्कार
क्रान्स-मोंटाना (स्विट्जरलैंड)। स्विट्जरलैंड के आल्प्स की पहाड़ियों में स्थित प्रसिद्व क्रान्स-मोंटाना स्की रिसॉर्ट में नए साल का जश्न इस वक्त भयानक त्रासदी में बदल गया, जब भीड़भाड़ वाले बार में भीषण आग लग गयी। हादसे में अब तक 40 लोगो के मारे जाने की आशंका है, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें कई विदेशी नागरिक हैं। पुलिस के अनुसार, आग उस समय लगी जब लोग बार में नए साल के जश्न में डूबे हुए थे।
यह दर्दनाक हादसा दक्षिण-पश्चिम स्विट्जरलैंड के वैलेस कैंटन में स्थित लोकप्रिय बार ले कॉन्स्टेलेशन में स्थानीय समयानुसार रात करीब 1ः30 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कर्मचारी हाथ में जलती हुई मोमबत्ती वाली बोतल लेकर जा रहा था, जिससे लकड़ी की छत में आग लग गयी। देखते ही देखते आग पूरे बार में फैल गयी और छत ढह गयी। कैंटन के पुलिस प्रमुख फ्रेंडरिंक गिस्लर ने बताया कि आग लगने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे इमारत में मौजूद 100 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गये। भारतीय किसान मोर्चा पार्टी समाचार।
100 से अधिक घायल
कैंटन के पुलिस प्रमुख फ्रेंडरिक गिस्लर ने किसी भी आंतकवादी हमले की आंशका से इन्कार किया है। प्रशासन ने पीड़ितों के परिवारों के लिए एक हेल्पलाइन और एहतियात के तौर पर क्रान्स-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लोर जोन घोषित कर दिया गया है। वह बोले, क्षेत्र में अतिरिक्त सतकता बरती जा रही है।
आग की ऊंची लपटें, धुएं की गुब्बार..मदद के लिए मची चीख-पुकार
हादसे के वीडियों में बार से आग की ऊंची लपटें और धुएं का गुबार निकलता देखा जा सकता है। चश्मदीदों ने बताया कि बेसमेंट में स्थित नाइट क्लब से बाहर निकलने के लिए लोगों के बीच भगदड़ मच गयी। संकरी सीढ़ियों और एकमात्र निकास द्वार के कारण कई लोगों ने जान बचाने के लिए खिडकियों के शीशे तोड़ दिये, जिससे वे गम्भीर रूप से घायल हो गये।
कई शव बुरी तरह झुलसे, पहचान बनी चुनौती
वैलेस कैंटन के पुलिस कमांडर गिस्लर ने बताया कि पीड़ितों की शिनाख्त करना बड़ी चुनौती है, क्योंकि कई शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। घायलों को सियोन, लॉजेन, जिनेक औ ज्यूरिख के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्विस संघीय राष्ट्रपति गाय पार्मेलिन कैंटन ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, जो पल उत्सव का होना चाहिए था, वह एक डरावने सपने में बदल गया।
अन्तराष्ट्रीय स्तर का है स्की रिसॉर्ट
क्रान्स-मोटाना अंतराष्ट्रीय स्तर का रिसॉर्ट है। इसमें ले कॉस्टेलेाशन बार 2015 में खुला था और यह पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। 15000 की आबादी वाला यह शहर देश के सबसे खास और महेंगे इलाकों में गिना जाता है। यह सालभर मिलने वाली धूप के लिए मशहूर है। प्रशासन ने क्षेत्र में मौजूद अन्य पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है, ताकि चिकित्सा संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव न पडे़।
तंबाकू, बीड़ी व सिगरेट एक फरवरी से होंगे महंगे, जीएसटी के अतिरिक्त लगेगा टैक्स
40प्रतिशत जीएसटी के अलावा पान मसाला, सिगरेट एवं तंबाकू पर सुरक्षा उपकर और उत्पाद शुल्क
बीड़ी पर 18प्रतिशत जीएसटी के अलावा अरिक्ति उपकर..अधिसूचना जारी
भारतीय किसान मोर्चा पार्टी समाचार
नई दिल्ली। तंबाकू और पान मसाला चबाने के साथ सिगरेट-बीड़ी पीना एक फरवरी, 2026 से मंहगा हो जायेगा। सरकार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक इन उत्पादों पर अतिरिक्त उत्पाद शुल्क एवं स्वास्थ्य उपकर लगाने जा रही है। ये उस जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर का स्थान लेगें, जो वर्तमान में ऐसे हानिकारक उत्पादों पर लगाया जा रहा है
वित्तमंत्रालय ने 31 दिसम्बर, 2025 को जारी अधिसूचना मे कहा, पान, मसाला, सिगरेट एवं तंबाकू उत्पादों पर एक फरवरी से 40 फीसदी जीएसटी के अलावा स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर और उत्पााद शुल्क लगाया जायेगा। वहीं, बीड़ी पर जीएसटी के अलावा 18प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगेगा। अधिसूचना के मुताबिक, तंबाकू उत्पादों (चबाने वाला तंबाकू) फिल्टर खैनी, जर्दा सुगंधित तंबाकू एवं गुटखा के लिए नया अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) आधारित मूल्यांकन मैकेनिज्म शुरू किया गया है।
12 फीसदी अधिक जीएसटी भी देना होगा
वर्तमान में पान मसाला, सिगरेट, तंबाकू, सिगार, हुक्का, जर्दा व सुर्गधित सहित सभी तंबाकू उत्पादों पर 28प्रतिशत जीएसटी व क्षतिपूर्ति उपकर लगता है।
उत्पाद शुल्क का हिस्सा राज्यों को भी मिलेगा
उत्पाद शुल्क से होने वाले कमाई को विŸा आयोग की सिफारिशों के अनुसार राज्यों में बांटा जायेगा।
इसके अलावा, पान मसाला बनाने वाली इकाइयों की उत्पादन क्षमता पर स्वास्थ्य उपकर लगाया जायेगा। इसका कुछ हिस्सा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए राज्यों को मिलेगा।
17 फीसदी टूटे सिगरेट कंपनियों के शेयर
अतिरिक्त टैक्स के फैसले से तंबाकू और सिगरेट बनाने वाली कंपनियों के शेयर 17फीसदी तक टूट गये।
गोडफ्रे फीलिप्स : 17.09 प्रतिशत गिरकर 2.289.65 रूपये पर बंद।






