कड़ाके की ठंड की चपेट में यूपी..नौ उड़ानें रद्द, पूरे प्रदेश में शीत दिवस की चेतावनी
घने कोहरे से भी लोग बेहाल..कानुपर, आगरा, प्रयागराज, गाजियाबाद में दृश्यता शून्य
भारतीय किसान मोर्चा पार्टी समाचार।
लखनऊ। पूरा प्रदेश कड़ाके की ठंड की चपेट में है। शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। घने कोहरे के चलते मुश्किलें और बढ़ रही हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बाधित हुआ। शनिवार को लखनऊ हवाई अड्डे पर तीन, वाराणसी एयरपोर्ट पर छह उड़ानें रद्द रहीं। कानपुर, प्रयागराज और गोरखपुर एयरपोर्ट से भी उड़ानें देर से उड़ीं।
मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक पूर प्रदेश में घने कोहरे और शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और कुछ के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार को कानपुर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। यहाँ न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया। इटावा में 6.8 डिग्री, बुलंदशहर में डिग्री और अयोध्या में 7.5, लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। कानपुर, आगरा, प्रयागराज और गाजियाबाद में दृश्यता शून्य दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कमार सिंह के मुताबिक सोमवार को कुछ जिलों के तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से शीत दिवस की स्थितियों से थोड़ी राहम मिलने की संभावना है।
क्या है शीत दिवस: न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होने पर जब अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक गिरता है तो उसे शीत दिवस कहते हैं। इसके अलावां अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरता है तो उसे अत्यन्त शीत दिवस कहते हैं।
यहां अत्यधिक शीत दिवस के आसार
बांदा, चित्रकुट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्वार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी, ललितपुर, एवं आसपास के इलाकों में।
यहां घने कोहरे का रेड अलर्ट
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रखाबाद, कनौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास के इलाकों में
पहाड़ों में होगी बर्फबारी मैदानों में और बढ़ेगी ठंड
नई दिल्ली। यूपी के साथ पूरा उत्तर भारत कंपा देने वाली ठंड से बेहाल है। शनिवार को केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुई। हिमाचल प्रदेश, कश्मीर घाटी और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आई है और अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और भारी बर्फबारी के आसार हैं। इससे मैदानी इलाकों में ठंड और बढ़ेगी।
शीतलहर-बदरी ने बढ़ाई गलन..अभी राहत नहीं
पूरे दिन लोगों ने लिया अलाव का सहारा, छह दिनों तक गलन के आसार
प्रयागराज। शीत लहर और बदरी ने गलन बढ़ा दी है। शनिवार छाये रहे। इसकी वजह से रात में सर्दी और हावी रही। मौसम विभाग ने पांच से छह दिन तक सर्दी से राहत न मिलने की संभावना जताई है। सुबह से ही शीत लहर लोगों की कंपकंपी छुड़ाने का काम कर रही थी। बादलों छाये रहने की वजह से पछुआ हवायें हावी रहीं। इससे अधिकतम तापमान में शुक्रवार की अपेक्षा 1.2 और न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी। दिन और रात गलत बढ़ने की वजह से शहर में चौतरफा अलाव जलता नजर आ रहा था।
वाराणसी व गोरखपुर के लिए आज से झूंसी से मिलेंगी रोडवेज की बसें
पुनर्विकास कार्य की वजह से सिविल लाइंस बस अड्डे को स्थायी रूप से किया जा रहा है बंद
भारतीय किसान मोर्चा पार्टी समाचार
प्रयागराज। सिविल लाइंस बस अड्डा 21 दिसंबर से बंद होगा। यहां से चलने वाली वाराणसी, गोरखपुर और जौनपुर रूट की बसों का संचालन रविवार से झूंसी वर्कशाप स्थित रोडवेज के अस्थायी स्टेशन से होगा। इस संबंध में प्रयागराज रीजन के क्षेत्रिय प्रबंधकों, जिला और पुलिस प्रशासन के अफसरों को पत्र भेजा है।
सिविल लाइंस बस स्टेशन के पुनर्विकास कार्य की वजह से पिछले दिनों लखनऊ, अयोध्या एवं कानपुर रूट की बसों विद्या वाहिनी मैदान पर शिफ्ट की गयी है, जबकि वाराणसी और गोरखपुर रूट की बसें सिविल लाइंस से ही चल रही थी।
रोडवेज प्रशासन ने मुहर लगाते हुए बसें शिफ्ट करने की बात कही है। वहीं पिछले दिनों जिला महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने भी पुलिस कमिश्नर एवं जिला प्रशासन के अफसरों के सामने बस अड्डे के सामने लगने वाले जाम का मुद्दा डठाया था।
क्षेत्रिय प्रबंधक ने कहा कि रविवार से उक्त मार्ग की बसें झूंसी से ही चलेगी। हो सकता है कुछ बसें सिविल लाइंस से भी संचालित हो लेकिन हमारा प्रयास होगा कि एक दो दिन में सभी बसें झूंसी ही शिफ्ट कर दी जायें।
जिस रूट की तरफ होगी भीड़, उसी दिशा में चला दी जायेगी स्पेशल ट्रेन
माघ मेले में पहली बार ऐसी व्यवस्था, स्पेशल ट्रेनों के आने लगे रेक
प्रयागराज। माघ मेले को लेकर रेलवे विशेष इंतजाम कर रहा है। मेले के दौरान स्पेशल ट्रेनों के दोनों ओर इंजन लगाये जायेंगे। ताकि इंजन रिवर्सल में लगने वाले समय की बचत हो, जिस रूट की तरफ भीड़ हो उसी दिशा में स्पेशल ट्रैन चला दी जाये।
इसके अलावां मेले के लिए मेमू ट्रेन के भी काफी रेक गंगवाये जा रहे हैं, क्योंकि मेमू ट्रेन में भी दोनों ओर इंजन रहता है। वहीं, दूसरी ओर विभिन्न जोनल रेलवे से प्रयागराज में स्पेशल ट्रेनों के रेक पहुंचने शुरू हो गये हैं। अभी दो दिन पहले ही नागपुर से 20 कोच का एक रेक यहां पहुंचा है। इसके अलावां यहां तिरूपति, मछलीपट्टनम, चर्लापल्ली, पुणे, मुंबई से भी स्पेशल ट्रेन के रेक यहां आ रहे हैं। रविवार से यहां रेक आने शुरू हो जायेंगे। स्पेशल ट्रेन के यह रेक आसपास के स्टेशनों पर खड़ें किये जायेंगे।
सिविल लाइंस से झूंसी के लिए बढ़ेंगी सिटी बसें
प्रयागराज। यूपी रोडवेज की पूर्वांचल के वाराणसी, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, देवरिया, शाहगंज, अंबेडकरनगर आदि शहरों की तरफ जाने वाली बसें रविवार से सिविल लाइंस की जगह झूंसी से संचालित होगीं। आम यात्रा झूंसी स्थित रोडवेज की वर्कशॉप पर बनाये गये अस्थायी बस स्टेशन तक आसानी से पहुंच सके इसके लिए अब सिविल लाइंस से अधिक संख्या के क्षेत्रिय प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि सिविल लाइंस से ई-बस सेवा की संख्या झूंसी के लिए बढ़ाई जायेगी। ताकि झूंसी तक जाने और वहां से वापस आने में लोगों को दिक्कत न हो।






