प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पीएम कल्याण अन्न योजना की अवधि पांच साल और बढ़ाने की घोषणा पर केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने मुहर लगा दी है। लेकिन युवा बेरोजगार होते जा रहे हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है। इस पर सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। यदि सरकार जितना राशन बांटने में पैसा खर्च कर रही है उतना पैसा जो कम्पनियां बंद है उसे चालू करा दे तो बहुत से लोगों को रोजगार मिल सकता है और सरकार को भी फायदा होगा, लेकिन सरकार चुनाव के समय प्रलोभन देकर जनता को गुमराह करके जनता के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का कहना है कि मैंने लगभग 4.5 लाख लोगों को नौकरियां दी है यदि उनसे 4.5 लाख नौकरियां की ब्यौरा मांगा जाय तो वह नहीं बता सकते। भाजपा की सरकार के मंत्री केवल हिन्दू व मुस्लिम के मध्य भेदभाव कराने पर तुले हुए हैं। इस पर सरकार मंत्रियों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रही है। समाज में इसका क्या प्रभाव पड़ेगा। इससे सरकार से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा की सरकार जब-जब भी केन्द्र व राज्य में आईं तब-तब महंगाई और बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है । गरीब, मजदूर, किसान व आम जनता जिनकी क्षमता ज्यादा न हो वह दवाइयों के अभाव में मरते जा रहें हैं। सरकार को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए जो दवाइयां बहुत महंगी है उसे फ्री में देने का प्रयास करें या उस पर टैक्स कम कर दें जिससे आम जनता अपना इलाज सुचारू रूप से करा सके।